EPFO cut the interest rate for FY 2017-2018

orM

ईपीएफओ:  पीएफ पर ब्याज दर 8.65% से घटाकर 8.55% की

सरकार ने कई छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें हाल के दिनों में घटाई हैं और  स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करना अब पहले जैसा फायदे का सौदा नहीं रह गया है | 

ईपीएफओ ने  प्रोविडेंट फंड (पीएफ) की दरें घटा दी हैं |  ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ की दरें घटाकर 8.55 फीसदी कर दी है |  पहले पीएफ की दर 8.65 फीसदी थी | 
श्रम मंत्री  ने कहा कि ब्याज दर को घटाकर 8.55 फीसदी करने का सुझाव  पहले  ही दिया गया था जिसे आज बोर्ड की बैठक में स्वीकार किया गया और पीएफ खातों पर 0.10 फीसदी ब्याज दरों में कटौती की  गई है | 

पीएफ पर ब्याज दर :
  

 वित्त वर्ष
 ब्याज दर
  2015-2016
 8.8%
 2016-2017
    8.65%
 2017-2018
   8.55%

यह दर साधारण भविष्य निधि (जीपीएफ) और लोक भविष्य निधि  (पीपीएफ) अंशधारकों को दी जाने वाली 7.6 फीसदी  की दर से अधिक है | 
 
श्रम मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ को चालू वित्त वर्ष के दौरान 8.55 फीसदी  की दर से ब्याज देने के लिये राशि की भरपाई करने के लिए  ईटीएफ में किये गये अपने निवेश के एक हिस्से को बेचना पड़ा है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *